IGNOU ने टर्म्स एंड एग्जामिनेशन को Postponed किये , 15 जून को चालू होनी थी परीक्षाएं
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपनी टर्म्स एंड एग्जामिनेशन के assignment की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसका इसका मुख्या कारण कोरोना का बढ़ता संक्रमण है। यह परीक्षा १५ जून २०२१ से सुरु होने वाली थी। परन्तु पिछली साल की तरह कोरोना के बढ़ते मामलों और lockdown की बजह से इसे स्थगित करना पड़ा। अभी आगे होने वाले परीक्षा की कोई तारीख निश्चित नहीं की है छात्रों को इसकी जानकारी परीक्षा सुरु होने के २१ दिन पहले सूचित किया जायेगा।
IGNOU ने टर्म्स एंड एग्जामिनेशन को Postponed किये , 15 जून को चालू होनी थी परीक्षाएं
२०२० में भी इस परीक्षा को किया था postponed
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने यह परीक्षा पहली बार स्थगित नहीं की है। पिछले बर्ष २०२० में भी इस परीक्षा को 30 अप्रैल से बढ़ा कर 31 मई कर
दिया था।
Students इस परीक्षा की आगामी नोटिफिकेशन के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की आधिकारिक वेबसाइट IGNOU को विज़िट करते रहे।